विदेश में किसी जगह तमाम देशों से क्रैब (केकड़े) मंगाकर प्रोसेस किए जा रहे थे...सभी देशों के क्रैब डब्बों में बंद होकर आए थे...लेकिन जो क्रैब भारत से आए थे उनके डब्बों के ढक्कन ही नहीं थे...ये देखकर सुपरवाइजर बड़ा हैरान हुआ...शिकायत करने यूनिट इंचार्ज के पास पहुंचा...कहा, ये भारत की कंपनी ने क्रैब के डब्बे खुले ही क्यों भेज दिए...अगर ये निकल कर भाग जाते तो...यूनिट इंचार्ज ने पूछा...क्या कोई क्रैब भागा...सुपरवाइजर ने कहा...नहीं, सर...
यूनिट इंचार्ज ने कहा... तो फिर तू क्यों हलकान हुए जा रहा है...अरे बेवकूफ ये भारत के केकड़े हैं...ये बाहर नहीं निकल सकते...एक निकलने की कोशिश करेगा...तो बाकी के दस इसकी टांग खींचकर फिर नीचे ले जाएंगे...
यूनिट इंचार्ज ने कहा... तो फिर तू क्यों हलकान हुए जा रहा है...अरे बेवकूफ ये भारत के केकड़े हैं...ये बाहर नहीं निकल सकते...एक निकलने की कोशिश करेगा...तो बाकी के दस इसकी टांग खींचकर फिर नीचे ले जाएंगे...
5 टिप्पणियाँ:
सही बात्।
बहुत बढ़िया.
क्या बात है ....व्यंग्य के बहाने बढ़िया प्रसंग !
सुंन्दर!
पुराणी बात है सा.
एक टिप्पणी भेजें