नर्सिंग होम में स्वीपर का काम करने वाली कमला दनदनाती हुई चेयरमैन और प्रबंधक ड़ॉक्टर के केबिन में घुस गई...जाते ही दहाड़ते हुए बोली...डॉक्टर साहब ये तो कोई बात नहीं हुई...शीला को आपने प्रैग्नेंट किया...रेखा को आपने प्रैग्नेंट किया...सुनीता, विमला किस-किस का नाम गिनाऊं...आखिर मुझमें क्या कमी है...हमें भी काम करते साल से ज़्यादा हो गया...हमें तो किसी ने प्रैग्नेंट नहीं किया...आज तो मैं जवाब ले कर ही जाऊंगी कि आखिर कब करोगे प्रैग्नेंट....
(दरअसल कमला का कहने का मतलब था परमानेंट...अंग्रेजी बोलने के चक्कर में परमानेंट का प्रेग्नेंट हो गया था)
(दरअसल कमला का कहने का मतलब था परमानेंट...अंग्रेजी बोलने के चक्कर में परमानेंट का प्रेग्नेंट हो गया था)
3 टिप्पणियाँ:
hey bhagvan.........aise chairman/prabandhak ko to lillarval
se ura dena chahiye.........
pranam.
हा हा!
हा हा हा!
एक टिप्पणी भेजें