हॉलीवुड की फिल्म "मिशन इंपॉसिबल" अगर भोजपुरी में बनती तो उसका क्या नाम होता...
.....................................................................................................................................................
.....................................................................................................................................................
"ई ना हो पाई भय्या"
और अगर "मिशन इंपॉसिबल 2 " का भोजपुरी रीमेक भी बनता तो उसका क्या नाम होता...
...............................
..............................
"हम फिर से कह रही ई ना हो पाई भय्या"
4 टिप्पणियाँ:
"ई ना हो पाई भय्या"
ha ha ha
waah ...
kya baat hai ...
Anna bhi hath men liye hain MI in India .
अन्ना मरने के मूड में आ चुके हैं और ऐसे लोगों से हमारे चुने हुए प्रतिनिधि और हमारा प्रशासन, दोनों ही घबराते हैं।
यह भी आत्मघात का ही एक प्रकार है।
भारत भी अजीब देश है। यहां अहिंसा के ज़रिये जंग लड़ी जाती है और उसकी बुनियाद आत्मघात पर रखी जाती है।
ख़ैर अगर आदमी मरने पर उतारू हो जाए तो फिर हरेक चीज़ उसके सामने झुक जाती है। अफ़ग़ानिस्तान के आत्मघाती हमलावरों के सामने तो अमेरिका भी घुटने टेक चुका है।
अन्ना का प्रभाव तो उनसे कहीं ज़्यादा व्यापक है क्योंकि उनकी मरने की धमकी की शैली गांधी शैली है।
लोग अफ़गान आत्मघातियों को बुरा कह सकते हैं लेकिन गांधी शैली को नहीं।
भारत व्यक्ति पूजक लोगों का समूह है, यहां ऐसे ही होता है। वह करे तो ग़लत और हम करें तो महान।
बहरहाल अब जब तक अन्ना जिएगा, उसकी ज़िम्मेदारी बनती है कि सरकार की गर्दन में गांधी शैली का फंदा टाइट ही रखे।
उन्हें हमारा समर्थन इसी बात के लिए है।
See ♥
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/BUNIYAD/entry/%E0%A4%B9-%E0%A4%A6-%E0%A4%AE-%E0%A4%B8-%E0%A4%B2-%E0%A4%AE-%E0%A4%95-%E0%A4%AE-%E0%A4%B9%E0%A4%AC-%E0%A4%AC%E0%A4%A4-%E0%A4%95-%E0%A4%A4-%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%B2-%E0%A4%B9-%E0%A4%A6-%E0%A4%B5%E0%A4%AC-%E0%A4%A6
:-)
गलत लिख्हले हवा ये बाबु.....
इई ना.. आ.. आ ..आ.. हो पाई ये भईया .
हम फिरो कहत हईं...... इई ना.. आ.. आ ..आ.. हो पाई ये भईया .
टिप्पणी पोस्ट करें